गेहूं की पत्ती छूने से हाथ पीला हो, तो समझो पीला रतुआ रोग - डॉ. दीपिका सूद
गेहूं प्रदेश की मुख्य फसल है। इस समय कई स्थानों पर पीला रतुआ रोग का प्रकोप इस फसल में दिखाई दे रहा है। इस रोग में फफूंदी के फफोले पत्तियों पर पड़ जाते हैं जो बाद में बिखर कर अन्य पत्तियों को ग्रसित कर देते हैं। पत्तों का पीला होना ही पीला रतुआ नहीं है, पीला पत्ता होने के कारण फसल में पोषक तत्वों की…