देहरादून। प्रेमनगर स्थित निजी संस्थान में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। समीपवर्ती एक निजी हॉस्टल के कमरे में छात्र बिस्तर पर पड़ी थी और उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। छात्र को अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। प्रेमनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी प्रेमनगर धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि बेहट सहारनपुर निवासी ऋतु सैनी संस्थान के समीप ही एक निजी हॉस्टल में अपने ममेरी बहन के साथ रहती थी। लेकिन इस दिनों उसकी बहन घर जा रखी है। ऋतु आजकल कमरे में अकेले थी। शुक्रवार रात तक जब ऋतु के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने धक्का देकर दरवाजा खोला। ऋतु बिस्तर पर पड़ी थी और उसके गले में चुन्नी बंधी थी। छात्र को 108 के माध्यम से दून अस्पताल ले जाया गया। तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र के मौत के कारण का पता चलेगा।