लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के प्रति भाजपा सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण है। भाजपा आंकड़ों में उलझाकर लोगों का ध्यान मूलभूत समस्याओं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य से हटाना चाहती है।
अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि किसान की आय दोगुनी करना तो दिवास्वप्न है परंतु किसानों की आत्महत्या में दोगुनी वृद्धि जरूर हो गई है। भाजपा अर्थव्यवस्था में सुधार के चाहे जो दावे पेश करे, सच्चाई यह है कि देश विदेश के आर्थिक विशेषज्ञों ने भी देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आने की चेतावनी दी है। भाजपा सरकार के लिए चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 65 हजार करोड़ रुपये के संशोधित विनिवेश लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं दिख रहा है।
भाजपा सरकार अपने बचाव में ही सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे नए-नए नारे लगाने में व्यस्त है। उसे देश की नहीं अपनी सत्ता बचाए रखने की चिंता है।