एक और युवती का जलाया शव बुलंदशहर में

खानपुर (बुलंदशहर): गाजियाबाद की युवती छाया की हत्या करके जलाए गए शव का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि अब इसी थाना क्षेत्र के भोपुर गांव में एक और युवती की हत्या कर उसके शव को जला दिया। शव की पहचान के लिए स्थानीय पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है।


 


शनिवार सुबह भोपुर गांव के कुछ ग्रामीण अपने खेतों पर काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव के बाहर सड़क किनारे एक शव को जलते हुए देखा। सूचना पर पहुंचे खानपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने शव की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम को बुला लिया। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को पता चला कि लड़की ने नीली जींस, गुलाबी रंग का वुलेन टॉप, बादामी मोजा, कान में छोटी बाली, नाक में नोजपिन, गले में काले मोती की लॉकेट माला जली हुई अवस्था में थे। फोरेंसिक टीम ने युवती की उम्र लगभग 20 साल आंकी है। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की के शव के बारे में और उसके पास मिली वस्तुओं के फोटो सभी थानों में भेज दिए गए हैं। आसपास के जिलों से भी युवती की गुमशुदगी की जानकारी की जा रही है।