मोदी जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे : मायावती: मायावती


लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया को लेकर किए ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।


 


सोमवार को मायावती ने ट्वीट किया-‘ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गई घोषणा काफी सुर्खियों में है। लेकिन, लोग आशंकित हैं और उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है।’